सोनभद्र। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल ने घोरावल विधानसभा के गौरीशंकर मण्डल स्थित जिला कार्यालय पर सुना। इस दौरान जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने बताया कि मन की बात मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि चन्द्रयान 3, जी 20, भारत मण्डपम, इकोनामी कॉरीडोर, दिनांक 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस व जर्मनी की कैसमी नाम की लड़की जो जन्म से देख नही सकती लेकिन संगीत की दिवानी है जिन्हें भारत की विभिन्न भाषाओं मे गाने की महारथ हासिल हैं। हमारे देश में शिक्षा को हमेशा सेवा के रुप मे देखा जाता है।

किताबे हमारे जीवन में एक अच्छे दोस्त की भूमिका निभाती है। राजस्थान के सुखदेव भर व तमिलनाडु के केएन राजन के कार्यो का जिक्र करते हुए कहा कि इरादे अटल हो नियत साफ हो तो कोई भी काम आसानी से किया जा सकता है। जी 20 सम्मेलन में दुनिया के सभी लीडर एक साथ नंगे पांव बापू जी को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए आये। जिससे यह प्रदर्शित होता है कि उनके विचारों से दुनिया के लोग कितने प्रभावित है।

एक अक्टूबर स्वच्छता अभियान मे अपना योगदान करने का आवाह्न किया। 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती पर खादी का उत्पाद खरीदने का आग्रह किया व वोकल फार लोकल पर विशेष ध्यान देने की बात माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा।
मन की बात कार्यक्रम मे मण्डल अध्यक्ष गौरीशंकर राघो सिंह, ब्रम्हदेव दूबे, कैलास तिवारी, बृजेश श्रीवास्तव, तारा देवी, शैलेन्द्र मिश्रा, मोहित सिंह, देवव्रत तिवारी, विचपई सभासद सितारा देवी, आशा विश्वकर्मा, राजन पाण्डेय, विनित गुप्ता सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।















