घोरावल, सोनभद्र। घोरावल विधानसभा के शिवद्वार मंडल में शनिवार को भाजपा की कार्यकर्ता बैठक अयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्यअतिथि के रूप में भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता व विशिष्ठ अतिथि के रूप में घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्य उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस बैठक में जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर, आयुष्मान कार्ड का वितरण, स्वास्थ शिविर जैसे अनेकों कार्यक्रम लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है,

आज देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लगातार विकास के पथपर अग्रसर है, जी 20 सम्मेलन में मोदी जी के नेतृत्व में विश्व के सभी ताकतवर नेताओं ने जी 20 के प्रस्तावित 128 प्रस्ताव को सहजता से स्वीकार किया है, आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में आप सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूं कि अपने अपने बूथ को मजबूत करे, अगर बूथ हम जीतेंगे तो निश्चित रूप से 2024 में लोकसभा चुनाव में भी हमारी विजय होगी आगे कहा कि केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को सोशल मिडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प गु्रप, ट्विटर एवं नमो एप्प, सरल एप्प के माध्यम से जनता तक पहुंचाने का कार्य करें।

बैठक मे विशिष्ठ अतिथि घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्या ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार जनता के लिए विशेष योजनाएं चला रही है। और कहा कि चंद्रमा पर चंद्रयान-3 मिशन की सफलता का जश्न पूरा देश मना रहा है. यह न केवल हमारी अंतरिक्ष एजेंसी की सफलता है बल्कि भारत की प्रगति और वैश्विक स्तर पर हमारी ताकत का भी प्रतीक है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से लाल जी तिवारी, धर्मवीर तिवारी, माला चौबे, कृष्णमुरारी गुप्ता, कैलाश वैसवार, अमरनाथ पटेल, प्रमुख घोरावल दीपक पटेल, सूर्यमणि तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।












