सोनभद्र। बार काउंसिल बर काउऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा बीमारी में अधिवक्ताओ को दिया जाने वाला आर्थिक सहयोग बीते दिनों सोंनभद्र के अधिवक्ता रवि शंकर उपाध्याय को अनुशासन समिति सदस्य बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश राकेश शरण मिश्र ने दिया। अधिवक्ता रवि शंकर उपाध्याय का कुछ माह पूर्व एक दुर्घटना में पैर फ्रैक्चर हो गया था जिसमे बार कौंसिल से उन्होंने आर्थिक सहयोग हेतु पत्र दिया था।

जिस पर विचार करते हुए बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य सचिव जय नारायण पांडेय द्वारा रुपये दस हजार का चेक सोनभद्द के अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र को बार कौंसिल में दिया जिसे राकेश सी शरण मिश्र द्वारा अधिवक्ता रवि शंकर उपाध्याय को दिया गया। चेक पाने के बाद अधिवक्ता रवि शंकर उपाध्याय ने बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के प्रति आभार ज्ञापित किया।

साथ ही उन्होंने इस कार्य को जल्द करवाने हेतु बार कौंसिल के सदस्य सचिव जय नारायण पांडेय एवम अनुशासन समिति सदस्य राकेश शरण मिश्र का विशेष आभार ब्यक्त किया।















