संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। दुद्धी विधान सभा में बूथ प्रभारियों के बैठक के दौरान समाजवादी पार्टी के
जिला अध्यक्ष राम निहोर व दुद्धी विधान सभा अध्यक्ष सेकरार अहमद ने समाजवादी पार्टी दुद्धी विधान सभा का शिवम यादव को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है
इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष ने कहा पार्टी में सक्रियता और मेहनत को देखते हुए ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उम्मीद करते हैं विभिन्न सोशल मीडिया व मिडिया के माध्यम से पार्टी की विचार धाराओं व नितीयों का प्रचार लगन से करेंगे शिवम यादव ने पार्टी के द्वारा प्रदत्त जिम्मेदारी को सहर्ष स्वीकारते हुऐ पूरी निष्ठा व लगन से करने को कहा
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह गोड जी, सपा जिला सचिव बुद्धिनारायण यादव विधान सभा महासचिव
प्रमचंद यादव वरिष्ट नेता अनवर अली, दीनबंधु यादव, वीरेंद्र यादव, साबिर अली, लुल्लू, तनवीर , मनीष यादव,सभय समेत तमाम सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे शिवम यादव को विधानसभा मिडिया प्रभारी बनने पर क्षेत्र के युवा नेताओं विकास यादव, अर्जुन सिंह, राजू, अमित भारती, सन्त कुमार, बृजेश राजा, राम अवध, उमेश इत्यादि ने खुशी जाहिर कर बधाई दी/
















