नीरज गुप्ता
बीजपुर,सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बीजपुर पुलिस ने गुरुवार की रात गस्त के दौरान एक युवक को नाजायज गांजे के साथ गिरफ्तार कर उपयुक्त धाराओं में चालान कर कानून के हवाले कर दिया।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सूरज पुत्र अर्जुन सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सिरसोती थाना बीजपुर गुरुवार की रात करीब 2:30 बजे 1 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा लेकर विक्री हेतु मध्य प्रदेश जाने की फिराक में सिरसोती रेलवे पुलिया के पास खड़ा था इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बीजपुर मिथिलेश मिश्रा के द्वारा उप निरीक्षक अमिताब चंद के नेतृत्व में गठित टीम रात्रि गस्त के दौरान पुलिया के पास पहुंच गई।

पुलिस को देख युवक भागने की कोशिश करने लगा जिस पर उप निरीक्षक अमिताब चंद,का.अभिषेक कुमार,का.अनूप सिंह ने युवक को दबोच लिया।जब युवक की तलाशी लिया तो उसके कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।पुलिस टीम ने युवक को गिरफ्तार कर आवश्यक करवाई कर कानून के हवाले कर दिया।












