HIGHLIGHTS
- व्यापार प्रतिनिधि मंडल की हुई बैठक

(जिला संवाददाता)
राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिला अध्यक्ष रतनलाल गर्ग के राबर्ट्सगंज स्थित आवास पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि भारत में केवल 100 कार्पोरेट घराने आनलाइन ट्रेडिंग का कारोबार कर रहे हैं।

भारतवर्ष के 7 करोड़ खुदरा व्यापारी, उनके 7 करोड़ कर्मचारी और उनके परिवारजनों को मिलाकर कुल 70 करोड़ लोगों का जीवन बर्बाद करने का काम कुछ लोग कर रहे हैं। इससे देश की अर्थव्यवस्था पर आने वाले दिनों में घातक प्रभाव पड़ेगा। केवल कुछ घरानों को खुश करने के लिए 70 करोड़ के जीवन को बर्बाद नहीं किया जा सकता है। हमारा अनुरोध है कि आनलाइन ट्रेडिंग को सरकार तत्काल समाप्त करे। प्रांतीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि व्यापारी वर्ग की सुविधायें और सम्मान बढ़ाने के लिए व्यापार मण्डल सदैव प्रयासरत है।

आयकर छूट 3 लाख से बढ़ाकर 4 लाख करने, आयकर में 80सी की छूट डेढ़ लाख से बढ़ाकर दो लाख करने एवं आयकरदाता व्यापारियों को विदेशों की तरह शिक्षा और स्वास्थ निःशुल्क उपलब्ध कराने की मांग व्यापार मण्डल निरंतर 10 वर्षों से कर रहा है। आयकर एवं जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों को आई. कार्ड भी अवश्य जारी किया जाना चाहिए। प्रदेश सरकार स्नातक क्षेत्र बनाकर 10 अध्यापकों को विधान परिषद में भेज रही है। हमारी मांग है कि व्यापारी क्षेत्र बनाकर प्रदेश के 20 व्यापारियों को विधान परिषद में भेजा जाये। टोल प्लाजा की दरें कम की जायें। सर्किल रेट पांच वर्ष में एक बार बढ़ाया जाये।

कोरोना काल में व्यापारियों पर दर्ज किये गये मुकदमें वापिस लिये जायें। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारी करदाता और कामदाता है। देश और प्रदेश को सर्वाधिक कर देने वाले व्यापारी का दुघर्टना बीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख, व्यापारी पेंशन तीन हजार रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 40 हजार रुपये प्रतिमाह की जाये। व्यापारी स्वास्थ बीमा 10 लाख, दुकान लुटने व जलने का बीमा 10 लाख एवं व्यापारी की सामान्य मृत्यु होने पर भरण-पोषण बीमा 25 लाख रुपया दिया जाये।

व्यापारियों को दी जाने वाली कई सुविधाओं के विषय में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को बार-बार पत्र लिखकर भेजे गये हैं। हमें विश्वास है कि सरकार हमारी इन सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करेगी। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में लागू जीएसटी में अनेकों खामियां हैं जिससे व्यापारियों का प्रदेश और देश में उत्पीड़न और दोहन हो रहा है। हमारा केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि देश के व्यापारी नेताओं की एक बैठक बुलाकर उनकी बातें सुनी जाये और जीएसटी में जो भी खामियां हैं उन्हें दूर किया जाये।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री रमेश सिंह, जिला अध्यक्ष रतनलाल गर्ग, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मिठाई लाल सोनी, जिला महामंत्री विमल अग्रवाल, नगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, नगर मंत्री मनोज जालान













