राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। गणेश चतुर्थी के अवसर पर जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज के उत्तर मोहाल स्थित दूग्धेश्वर महादेव मंदिर के बगल में श्री गणपति बप्पा महोत्सव समिति द्वारा मंगलवार की देर शाम पंडाल में विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर विधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया गया। इस दौरान दर्शन पूजन करने आए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। इस अवसर मुख्य रूप से महोत्सव समिति के अभिषेक केसरी, मुकेश केशरी, विशाल केशरी, प्रियांशु, सुनील, अमन, अनुराग सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। क्यू
















