संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। समाजवादी पार्टी दुद्धी विधान सभा के म्योरपुर जोन की बैठक बलियरी के पंचायत भवन में आयोजित की गई जिसमें जोन प्रभारी, सेक्टर, बूथ स्तर के पदाधिकारियों को संगठित करके बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया गया

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के सभी बूथ स्तर के पदाधिकारी संगठित होकर पार्टी के विचारधारा को जनता के मध्य पहुंचाने का काम करेगी जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामनिहोर यादव उपस्थित थे उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज जनता को महगाँई, बेरोजगारी,चिकित्सा जैसी मूल समस्याओं पर सरकार कोई बात नहीं करना चाहती सिर्फ आपको मुद्दे से भटकाने का काम कर रही है पर आप सभी लोहिया व मुलायम के विचारों पर चलने का काम करेगें किसी के झूठे बहकावे में नहीं आऐगे सभी अपने बूथों को मजबूत करें


इस कार्यक्रम में प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेमचंद यादव जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर समाजवादी महिला सभा प्रदेश सचिव सुषमा सिंह गोंड ,वरिष्ठ सपा नेता अनवर अली , क्षेत्र पं० सदस्य वरिष्ठ नेता दीनबंधु यादव , वीरेंद्र यादव किरविल जोन प्रभारी साबिर अली जी, बबलू चतुर्वेदी , मनीष यादव , रमेश , जितेंद्र बियार , लल्लू, शिवम यादव समेत तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे
समाजवादी पार्टी सोनभद्र के वरिष्ट नेता छोटे लोहिया के नाम से विख्यात जनेश्वर मिश्र जी के करीबी मारकुंडी के श्रद्धेय रामाश्रय भारती जी के देहावसान पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई कार्यक्रम की अध्यक्षता शेकरार अहमद व संचालन बुद्धिनारायण यादव ने किया/













