सलखन, सोनभद्र। सोमवार को वीरांगना महारानी दुर्गावती स्मारक सेवा समिति एवं आदिवासी युवा शक्ति के तत्वधान में अमर शहीद महाराजा शंकर शाह एवं पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह का 166वां बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत वीर सपूतों का जय घोष लगाते हुए शौर्य यात्रा निकाली गई तत्पश्चात अमर बलिदानी शंकर शाह एवं पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह जी के प्रतिमा पर हल्दी चावल से टीका लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेतनारायण सिंह गोंड(पूर्व दरोगा) ने बताया कि 1857 क्रांति के महानायक जिनको अंग्रेजों ने कैद कर पिता पुत्र को तोप के मुंह में बांधकर उड़ा दिया गया था उन महानायकों को नमन है। विशिष्ट अतिथि राम टेकाम (एडवोकेट) ने बताया कि इन महापुरुषों के बताए हुए पद चिन्हों हम सभी चल रहे हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष अनन्त सिंह पोया ने अपने व्यक्तव्य में बताया कि अपनी संस्कृति विरासत को बचाए रखना हमारा कर्तव्य है।

वहीं कार्यक्रम का संयोजन वेद प्रकाश मरकाम, संचालन ओमप्रकाश सिंह गोंड ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से साधना आर्मो ,चांदनी आयाम,निर्जला कुशराम,प्यारे सिंह आयाम, रवि शंकर सरूता,विनय कुशराम, निलेश कुशराम ,अखलेश ,दिलीप सिंह कुशराम, ठाकुर प्रसाद ,सूरज सिंह आयाम ,सुनील पोयाम, सुनिल मरकाम, संजय पोयाम, कप्तान, शिवशंकर, रामबचन श्याम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।















