अनपरा, सोनभद्र। स्थानीय चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों को युवा भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुशाग्र मिश्र के नेर्तृत्व में फल वितरित कर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर भाई मोदी का जन्मदिन मनाया। सर्वप्रथम इन लोगों ने सदभावना अस्पताल के मरीजों में फल वितरित किया।

इस अवसर पर युवा नेता कुशाग्र मिश्र ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी दिन-रात एक करके देश की तरक्की के वास्ते 16-16 घण्टे कार्य कर रहे है, हम सब चाहते है कि गरीब/जरूरत मंदो की मदद हो और उनकी दुवाएँ आदरणीय प्रधानमंत्री जी को लगे व उनकी उम्र में इजाफा हो और वे इसी तरह देश को आगे ले जाते रहे। इस अवसर पर उनके साथ संजीव सिंह,ऋषभ श्रीवास्तव, संचित दीक्षित,निशांत सिंह,आयुष मिश्र,सूरज कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।













