संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। स्थानीय थाना के बीजपुर मुर्धवा मार्ग के बीच आश्रम मोड़ तिराहे पर शनिवार की शाम पुलिस ने वाहनों की सघन रूप से जांच पड़ताल की और चेतवानी दी कि बीना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी।साथ ही नाबालिक बचे वाहन चलाते दिखे तो अभिभावक के खिलाफ कार्यवाही की जायेंगी।प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया की जांच के दौरान दर्जन भर वाहनों का चालान किया गया।मौके पर एस आई कविंद्र यादव,तेरसु यादव और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

















