संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक नक्सल क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत कुदरी निवासी 46 वर्षीय नंदलाल को जिलाध्यक्ष की नई जिम्मेदारी मिली है ।शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जारी लिस्ट में नंद लाल का नाम देख बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई।और बधाई देने वालो की कतार लग गई।बीजेपी नेतृत्व ने नंदलाल को जिलाध्यक्ष का ताज यू ही नही पहनाए है।

इससे पहले वे राज्य जिला और तहसील स्तर पर जिम्मेदारियां संभाल कर संगठन को मजबूत बनाने में अहम भूमिका अदा कर चुके है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहसील और जिला प्रभारी के साथ से शुरू हुई राजनीति में वे पीजी कालेज दुद्धी के महामंत्री भी रहे है।मुख्यमंत्री के कार्यक्षेत्र गोरखपुर और देवरिया के विभाग में वे संगठन का काम देखने के साथ बीजेपी पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष वाराणसी विंध्याचल मंडल के संगठन मंत्री सहित दर्जनों पदों पर रह कर काम कर चुके है।

स्नातक के साथ कानूनी शिक्षा ग्रहण करने वाले नए जिलाध्यक्ष के ऊपर ताजपोसी के साथ जिमेदारियों का भी परीक्षा है।क्योंकि अगले साल लोक सभा का चुनाव है।साथ ही खनन,और उद्योग के लिए दुनिया में नाम रखने वाले जिले में राजनीति भी कम नहीं है। सेल फोन पर नंदलाल ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व ने जो जिमेदारी सौंपी है।उसे वह निभाएंगे और सभी को साथ लेकर चलेंगे।कहा की बनवासी सेवा आश्रम में शुरुवाती शिक्षा और सेवा समर्पण का जीवन का असर मेरे पर है।हम पार्टी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जिले को नई ऊंचाई पर के जायेंगे।















