• हिंदी दिवस हुआ कार्यक्रम का आयोजन
सोनभद्र। कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र पर हिंदी दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा कविता पाठ किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक जय प्रसाद ने किया तथा संचालन का कार्य डॉ बृजेश महादेव ब्लाक स्काउट मास्टर नगवा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर बेहतर काव्य पाठ करने वाले तीन बच्चों को मेडल एवं कलम द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान पर सुषमा कक्षा 8 द्वितीय स्थान पर हीरावती कक्षा 6 तृतीय स्थान पर रीना कक्षा 7 रही तथा चंदन रुपा व अभिमन्यु को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर पूर्ण छात्र इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हिंदी हमारी मातृ भाषा है और हमें अपनी मातृभाषा को प्रमुखता से अपनाना चाहिए। प्रधानाध्यापक ने भी भाषा शिक्षा पर जोड़ दिया साथ ही ज्ञानेश त्रिपाठी, पवन कुमार सिंह, दीपक मौर्य, रमेश कुमार, शिव शंकर, उर्मिला देवी ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया।















