HIGHLIGHTS
- हिंदी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता एवं वाद -विवाद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।
सोनभद्र। बृहस्पतिवार को हिंदी दिवस के अवसर पर पंडित विद्याधर इंटर कॉलेज कबरी में निबंध प्रतियोगिता एवं वाद -विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर ‘वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हिंदी की प्रासंगिकता’ विषय पर हाई स्कूल तथा इण्टर मीडिएट के चयनित छात्रों ने निबंध लिखा तथा कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों ने “हिंदी के महत्व” पर निबंध लिखा।

“वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हिंदी कितना प्रासंगिक है।” इस विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में कक्षा 10 तथा 12 के चयनित छात्रों ने हिंदी के पक्ष में अपने तर्क प्रस्तुत किये तथा कक्षा 9 और 11 के चयनित छात्रों ने हिंदी के विपक्ष में अपने तर्क प्रस्तुत किये। इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए छात्र/ छात्राओं में आलोक कुमार , विशाल एवं प्रियांशु देव ने अकाट्य तर्क देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इन दोनों प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं को वरीयता के क्रम के अनुसार पुरस्कृत किया गया। अंत में विद्यालय के संरक्षक सुरेश तिवारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि” इसी प्रकार के प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्र/ छात्राओं की तर्क -शक्ति बढ़ती है तथा छात्रों में हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य ओमप्रकाश चतुर्वेदी, श्रवण कुमार पांडेय, कृष्ण देव पाण्डेय, मनीष दुबे, सगीर खां, राजू प्रसाद, अमिताभ बच्चन, शशि पटेल, आदित्य शर्मा, जितेन्द्र सिंह, चन्द्रभान देव, पूजा पाण्डेय, रोमा, पूजा सिंह, निधिसिंह, पूजा, इन्द्रावती मौर्या सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे।














