सोनभद्र। जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के रामलीला मैदान में स्थित बांके बिहारी मंदिर में मंगलवार को भगवान श्री कृष्ण के छठी के दिन भक्तों द्वारा छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया।

इस दौरान मंदिर समिति के सदस्य पवन कुमार जैन ने बताया कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्म उत्सव के छठवें दिन मंदिर समिति के सदस्यों व श्रद्धालुओं द्वारा छप्पन भोग का प्रसाद चढ़कर श्री राधा कृष्ण की दिव्या आरती की गई इसके पश्चात भजन कीर्तन का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जितेंद्र कुमार, पवन जैन, प्रमोद गुप्ता, कृष्ण मुरारी गुप्ता, हर्ष अग्रवाल, राकेश गुप्ता, सुशील पाठक, हरीश अग्रवाल, अजीत जायसवाल, सत्यपाल जैन, सगम गुप्ता, अशोक जालान, हर्ष केशरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे














