सोनभद्र। विकासखंड नगवा सोनभद्र में कंपोजिट विद्यालय कन्हौरा में स्काउट गाइड एवं कब बुलबुल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ, जिसका संचालन डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवा ने किया। प्रशिक्षक के रूप में रमेश कुमार तैनात रहे। प्रशिक्षण में बच्चों ने नियम प्रतिज्ञा प्रार्थना झंडा गीत के साथ प्राथमिक स्तर के बच्चों ने आकर्षक मुखोटा बनाना तथा उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चों ने टेंट बनाना सीखा।

शिविर में कुल 100 बच्चे प्रति भाग किये जिसमें 36 बच्चे प्राथमिक संवर्ग के थे और 64 बच्चे उच्च प्राथमिक संवर्ग के थे। समापन सत्र की अध्यक्षता श्री उमाकांत पांडे प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं प्रशिक्षण संयोजक ने किया तथा अतिथि के रूप में महेन्द्र जायसवाल अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिक्षक संघ नगवा उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउट गाइड द्वारा बताए गए नियम बच्चों के अंदर नैतिकता का निर्माण होता है बच्चे को भविष्य में स्काउट गाइड को अपने जीवन में अपनाएं।

इस अवसर पर डॉक्टर बृजेश महादेव ने कहा कि स्काउटिंग से बच्चों में आंतरिक कौशल का विकास होता है साथ ही वह प्रकृति के साथ रहना सीखना है कम संसाधन में जीने की कला स्काउटिंग से ही सीखने को मिलती है। समारोह में प्रमोद सिंह मेवा लाल सीता सावित्री प्रेम शंकर ने बच्चों को आशीर्वाद दिया।















