सलखन, सोनभद्र। “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिवनाथ प्रसाद गोंड, शंकर प्रसाद गोंड, भागवत प्रसाद दूबे एवं द्वितीय विश्व युद्ध सेनानी मेवालाल पनिका के स्मृति में “कलश यात्रा” कार्यक्रम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक पट्टिका स्थित अमृत सरोवर से सलखन बाजार तक अमृत कलश लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम् एवं वीर सपूतों का जयघोष करते हुए किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय राज्य सभा सांसद श्री रामसकल बैसवार, विशिष्ठ अतिथि चोपन ब्लॉक प्रमुख श्रीमती लीला सिंह गोंड एवं गणमान्य लोगों के द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया, मुख्य अतिथि ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि इस अभियान के उपलक्ष में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ”मेरी माटी मेरा देश’ अभियान’ को शुरू किया है, जिसका उद्देश्य आजादी के लड़ाई के दौरान हमारे कई स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर शहीदों ने आजादी के लिए आवाज उठाई,
जिसमें लाखों वीर सपूतों का योगदान शामिल है, लेकिन हम उनमें से कुछ चुनिंदा लोगों को ही जानते हैं।


इसलिए भारत सरकार ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान को प्रारम्भ किया है ताकि उन सभी वीर सपूतों एवं गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उन्हे इतिहास के पटल पर लाकर सच्ची श्रद्धांजलि दी जाए। विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक प्रमुख लीला सिंह गोंड ने बताया कि इस अभियान के तहत भारत देश में वीर सपूतों के प्रत्येक गांव से मिट्टी इकठ्ठा की जा रही है ताकि इस मिट्टी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बनी अमृत वाटिका में उपयोग करने के लिए भेजी जा सके, ग्राम प्रधान श्रीमती प्रतिमा सिंह गोंड के द्वारा वीर सपूतों की भूमि सलखन से अमृत कलश में मिट्टी लेकर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद को सौंप कर दिल्ली के लिए रवाना किया गया, इस कार्यक्रम में प्रधानपति अरविंद कुमार सिंह गोंड, ओम प्रकाश सिंह गोंड, अमरेश चंद्र दूबे,भोला जायसवाल, सुनील कुमार (ग्राम पंचायत मित्र), अजय कुमार (सचिव), सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे,















