नीरज गुप्ता
बीजपुर, सोनभद्र। इक्कीसवीं सदी में आज भी कुछ ऐसे पुल हैं जो विकास को मुंह चिढ़ा रहे हैं म्योरपुर विकासखंड के अंतर्गत न्याय पंचायत जरहा के ग्राम पंचायत महुली के अंतर्गत आने वाला यह पुल कई सालों से अधूरा होने की वजह से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है आपको बता दें कि यह आज भी लोगों की छोटे छोटे नदियों के कारण ग्रामीण इलाकों के लोगों की जिंदगी नारकीय बनी हुई है।

ग्राम सभा महुली के टोला लखार में पुल अधूरा होने के वजह से काफी दिक्कत होती है। टोला लखार के ग्रामीणों ने बताया कि तीन किलोमीटर दूर पंचायत भवन से सतन गौड़ के घर तक सड़क भी नहीं बन पाई है जिससे आवा-जाही में काफी परेशानी होती है।

टोले के ग्रामीणों प्रेमलाल प्रजापति,रुपनारायण, सत्यनारायण,बुलचू प्रजापति, रामलाल, राजेन्द्र प्रजापति,रमेश,मानधारी, विष्णु प्रजापति ने बताया कि अन्य दिनों में तो काम चल जाता है लेकिन वर्षा के दिनों में इस पुल के अधुरे होने के वजह से हम लोगों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव के बीचों- बीच अधुरा पुल बनाकर कई सालों से छोड़ दिया गया है।

और लंबा समय बीत जाने के बाद भी कोई जनप्रतिनिधि इस पुल को बनाने के लिए आगे नहीं आए।ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में स्कूली बच्चें स्कूल नहीं जा पाते। अभिभावकों को हमेशा डर सा लगा रहता है।अगर कोई बीमार हो जाए तो जरूरत पर एम्बुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है ।अगर इस पुल का निर्माण हो जाए तो ग्रामीणों को आवागमन के लिए जलालत नही झेलनी पड़ेगी।
वही इस सम्बन्ध में जब बीडीओ हेमन्त सिंह से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि इस पुल कि जानकारी है और जल्द हमारी टीम वहां जाएगी वहां कार्य किया जाएगा।














