नीरज गुप्ता
बीजपुर, सोनभद्र। स्थानीय बाजार के श्रीराम चौक पर शनिवार के रात्रि आठ बजे बाजार के समस्त सम्मानित व्यवसायियों व नागरिकों की एक आवश्यक बैठक पुर्ण की भांति इस वर्ष भी श्री श्री दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए बुलाई गई। जिसमें काफी संख्या में व्यवसायी तथा नागरिक उपस्थित हुए।वही सभी के समक्ष दुर्गा पूजा करने के लिए एक कमेटी का प्रस्ताव रखा गया। जिसमें सभी ने अपनी सहमति जताई। उपस्थित लोगों से अपने अपने विचार रखने के लिए कहा गया और उपस्थित लोगों ने विचार रखे तथा सभी ने दुर्गा पूजा करने में अपनी सहमति जताई।

वही अध्यक्ष पद के लिए सभी के सामने प्रस्ताव रखा गया यदि कोई स्वयं से अध्यक्ष पद के लिए दायित्व लेना चाहता है तो वह सामने आए। लेकिन लोगों ने व्यक्तिगत व कार्य की प्रधानता को ध्यान में रखते हुए बृजकिशोर मोदनवाल को इस बार अध्यक्ष पद के लिए सर्वधा उचित मानते हुए सर्वसम्मति से दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष के रूप में उनका चुनाव किया कोषाध्यक्ष पुर्व के कोषाध्यक्ष विनोद गर्ग को तथा महा मंत्री रविन्द्र गुप्ता और उपाध्यक्ष योगेन्द्र चौबे,विजय कुमार पटेल,भुवन चंद्र त्रिपाठी, सुरेन्द्र अग्रहरी ,

मुन्ना प्रसाद, नागेन्द्र सिंह व मंत्री संदीप राय, रामप्रवेश गुप्ता,रामप्रभु गुप्ता को सर्वसम्मति से चुना गया। संरक्षक के रूप में रामाज्ञा सिंह, यशवन्त सिंह ,लल्लन सिंह, जयराम शर्मा, उपेंद्र प्रताप सिंह, संदीप गुप्ता,गिरजा शंकर पाण्डेय, सीताराम शर्मा, डब्लू सोनकर, विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, युगल किशोर तिवारी को बनाया गया।बैठक कि अध्यक्षता रामभजन सिंह ने किया।अंत में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया। उक्त बैठक में तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।















