बीजपुर, सोनभद्र। स्थानीय कस्बा सहित ग्रामीण अंचलों में धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार। क्षेत्र में गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर पुनर्वास प्रथम स्थिति हनुमान मंदिर,जरहा स्थिति अजीरेश्वर धाम मंदिर, एनटीपीसी परिसर शिव मंदिर,डोडहर स्थिति टोला खैरी झडेश्वर महादेव मंदिर, बीजपुर बाजार श्री राम चौक, शांति नगर, बकरिहवा,सिरसोती,सेवकाडाड सहित स्थानीय थाने में बड़ी धूमधाम से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी।


श्री कृष्ण जन्म गुरुवार रात्रि 12 बजे होते ही घंट घड़ियालों से समुचा कस्बा गूंज उठा। बेड़ियां हलुमान मंदिर में श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ पड़ी। वही बीजपुर बाजार श्री राम चौक पर भी भारी संख्या में भीड़ देखी गई और स्थानीय भजन गायकों ने भजन कीर्तन की प्रस्तुति दी। साथ ही 12 बजे भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर नंद के आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की जैसे भजनों से मंदिर गुंजायमान हो उठे। और श्री कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने मध्य रात्रि को कृष्ण जन्मोत्सव के बाद प्रसाद के रूप में पंजीरी चरणामृत लेकर ही अपना वृत खोला। वही थाने परिसर में भव्य भंडारा का आयोजन किया साथ हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।









(जिला संवाददाता)







