सोनभद्र। जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित बांके बिहारी मंदिर और नगर के उत्तर मोहाल स्थित दुग्धेश्वर धाम पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम आज रात्रि 12:00 बजे मनाया जाएगा।
बता दे की हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी बांके बिहारी मंदिर में भव्य श्री कृष्ण जन्मोत्सव के कार्यक्रम आयोजन किया गया है। आयोजन समिति ने सभी श्री कृष्ण भक्तों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में श्री कृष्ण जन्म उत्सव समारोह में आए और पूर्ण के भागी बने तो वही नगर के उत्तर मोहाल स्थित दुग्धेश्वर धाम पर श्री कृष्ण जन्म उत्सव का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।

दुग्धेश्वर मन्दिर समिति के सचिव गोविंद केसरी ने बताया है कि हर वर्ष की भांति इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी की झांकी भव्यता के साथ सजाई गई है। उन्होंने सभी श्री कृष्ण भक्तों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर दिव्य झांकी का दर्शन करें और पुण्य के भागी बने।




















