सोनभद्र। राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश (मूल संघ) के प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने बताया कि 06 सितम्बर बुधवार को राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश (मूल संघ) की प्रान्तीय कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक राजकीय इण्टर कॉलेज,ललितपुर में प्रान्तीय अध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता एवं प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार गौतम के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुई।

बैठक का संचालन प्रान्तीय महामन्त्री आदरणीय श्री केदारनाथ तिवारी जी ने किया। बैठक में प्रान्तीय उपाध्यक्ष सालिकराम प्रजापति, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष राम सिंह राजपूत के अतिरिक्त संघ के अन्य पदाधिकारी एवं संघनिष्ठ शिक्षक साथी यथा-राहुल कुमार जैन, जयशंकर प्रसाद द्विवेदी, डॉक्टर हेमन्त तिवारी, मजीद पठान, राधेश्याम ताम्रकार, बाहुबली जैन,अनन्त तिवारी, बालमुकुन्द तिवारी, नवीन जैन, विनोद कुमार खरे, रूपेश साहू, दिनेश नामदेव, राम नारायण मिश्र आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

इसमें सर्वसम्मति से लिए गए निर्णयों में राजस्थान, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, पंजाब जैसे राज्यों के समान उत्तर प्रदेश में भी राजकीय शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, प्रधानाध्यापक से समूह ख तथा एल.टी. से प्रवक्ता पदों पर 50% पद पदोन्नति से भरे जाने,सरप्लस स्टाफ की त्रुटिपूर्ण/भ्रामक अवधारणा के अनुसार समायोजन की प्रक्रिया पर रोक लगाने,चिकित्सा प्रतिपूर्ति के अवशेषों के देयकों का भुगतान/ प्रसूति सम्बंधित अवशेष देयकों का भुगतान/ वेतन समबन्धित देयकों का अविलम्ब भुगतान कराये जाने,शिक्षण कार्यों के अतिरिक्त अन्य सरकारी दायित्वों /कार्यों से शिक्षकों को मुक्त रखने/

स्नातक वेतनमान में प्रोन्नत एवं प्रवक्ता के चयन वेतनमान शिक्षक पदों को राजपत्रित घोषित करने,हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक का पदनाम परिवर्तित करने,तदर्थ सेवाओं का लाभ पेंशन/ग्रेच्युटी निर्धारण में करने,अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों के समान राजकीय शिक्षकों को भी 62 वर्ष की सेवा सम्बन्धी विकल्प का अवसर प्रदान करने,आकांक्षी जनपदों के शिक्षकों की स्थानान्तरण व्यवस्था को सरल करने,मृतक आश्रित के अन्तर्गत योग्यतानुसार सहायक अध्यापक/ प्रवक्ता पद पर नियुक्ति प्रदान करने,अन्य राज्य कर्मचारियों के समान राजकीय शिक्षकों को भी ए.सी.पी. की सुविधा प्रदान करने, अशासकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के समान राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्यों को भी 7600/- ग्रेड पे प्रदान करने, मुख्यमन्त्री की घोषणा के अनुसार पदोन्नति सभी सम्बन्धित समस्त कार्यवाही 30 सितम्बर,2023 तक पूर्ण करने की मांग विभाग से की गई।












