HIGHLIGHTS
- 7 सितंबर को मनाया जाएगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी।

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। सम्पूर्ण पवित्र एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र अवसर पर ब्रह्मकुमारी केंद्र विकास नगर, रॉबर्ट्सगंज में परंपरागत रूप से मनाया जाएगा।
ब्रह्माकुमारी सुमन दीदी ने नगर वासियों से आवाहन किया कि-इस अवसर पर बच्चो के उमंग- उत्साह, शोभा बढ़ाने, परमात्मा का आशीर्वाद एवं प्रसाद प्राप्त करने के लिए अवश्य आए।


श्री कृष्ण जन्माष्टमी को शाम 4.30 से 4.45 तक बाबा को भोग,4.45 से 5 बजे तक श्री कृष्ण के विषय मे आध्यात्मिक रहस्य,5 बजे से उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके, स्वागत नृत्य घर मन्दिर से नही वो कम ( कु०अग्रिमा) नृत्य कांधा रे थोड़ा सा प्यार दे (कुमारी वैष्णवी कृष्णा), कुमारी पीहू (राधा), नाटक कहां मिलेगा श्याम (कु०देव-रसखान), कु० प्रियांशु -पान वाला) , (कु०आरव-कृष्ण ),
(कु०दीप-पुजारी), नृत्य कृष्णा कृष्णा है जगमग हुआ रे अंगना (कुमारी आशि) नृत्य वो कृष्णा है (कुमारी दिव्या) नाटक मीराबाई नृत्य नाटिका (कु०रिद्धि- मीराबाई), (कु०आशि- राधा) नृत्य मैया यशोदा तेरा कन्हैया (कु०अग्रिम) नृत्य कांधा सो जा जरा (कु० श्वेता) आदि कार्यक्रम बच्चों द्वारा आयोजित किया जाएगा।



















