सोनभद्र। जिले के नवाचारी शिक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह “महादेव” कंपोजिट विद्यालय पल्हारी ब्लाक स्काउट मास्टर नगवा बेसिक शिक्षा विभाग सोनभद्र द्वारा लिखित पुस्तक “पादप पहेलियां” का विमोचन शिक्षक दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग के मुखिया श्रीमान नवीन कुमार पाठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं डीसी द्वय जय किशोर वर्मा अवधेश भारती चौरसिया के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

इस अवसर पर जनपद के सम्मानित खंड शिक्षा अधिकारी धनंजय सिंह, अशोक कुमार सिंह, अरविंद कुमार विश्वजीत कुमार बृजेश कुमार, सम्मानीय एसआरजी संजय मिश्र विनोद कुमार विद्यासागर एआरपी बंधु विमल मिश्र हृदेश कुमार सिंह आनंद त्रिपाठी सूर्य, सूर्य प्रकाश नोडल नीति आयोग एवं बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र के विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित शिक्षक द्वय उपस्थित रहे तथा दो दर्जन से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि माननीय पकौड़ी कोल सांसद सोनभद्र, माननीय राम दुलार गोंड विधायक दुद्धी एवं विशिष्ट अतिथि रुप में आदरणीय सौरभ गंगवार जिला विकास अधिकारी सोनभद्र उपस्थित रहे।
डॉ बृजेश महादेव द्वारा अब तक डेढ़ सर्जन पुस्तकें लिखी जा चुकी है जिसमें एक दर्जन से अधिक प्रकाशित ही हो चुकी है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि “पादप पहेलियां” पुस्तक के माध्यम से बच्चों के साथ पाठकों को भी अपने आसपास के पर्यावरण में स्थित वनस्पतियों का आसानी से ज्ञान होगा। विमोचन के अवसर पर उपस्थित विद्वजनों से डॉक्टर बृजेश महादेव को बधाइयां मिली।

बता दे कि डॉक्टर बृजेश महादेव एक नवाचारी शिक्षक हैं और साहित्यिक क्षेत्र में इनका योगदान अनुकरणीय है शिक्षकों और छात्रों के लिए इनके द्वारा “साहित्य सरोवर” ई पत्रिका का भी संपादन किया जाता है साथ ही सर्च लुक शोध पत्रिका का भी संपादन करते हैं। बेसिक शिक्षा परिषद मैं आप राज्य आईसीटी पुरस्कृत शिक्षक हैं। आज भी बच्चों एवं शिक्षकों के लिए मोबाइल क्लास चलाते हैं जिसकी विषय सामग्री google लिंक द्वारा उपलब्ध कराते हैं इनका यह नवाचार प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में संचालित है।













