नीरज गुप्ता
बीजपुर, सोनभद्र। बिजली संविदाकर्मियों ने फिर से हड़ताल और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गयी। गौरतलब हो कि बिगत कुछ माह पहले संविदा कर्मियों ने उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ जिला कमेटी सोनभद्र के बैनर तले कर्मियों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर समस्या के समाधान के लिए मांग पत्र सौंपा था। जिससे कर्मियों ने जिस मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया है।

1.जिन संविदा कर्मियों का वेतन इस माह से रोका गया उनका वेतन तत्काल दिलाने के साथ उन्हें कार्य पर वापस रखा जाए
2. जिन संविदा कर्मियों को स्किल्ड से अन स्किल्ड किया गया है उन्हें वापस स्किल्ड पर किया जाए।

3. दुर्घटनाग्रस्त हुए संविदा कर्मियों के मुआवजे का भुगतान तत्काल कराया जाए।
4. हर उपेंद्र पर पूर्ण सुरक्षा उपकरण एवं संविदा कर्मियों के वर्दी आदि का विवरण कराया जाए
5. कंपनी से हर संविदा कर्मियों को पहचान पत्र दिलाया जाए।

कर्मियों ने बताया कि उक्त मांगों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई जो पूरी तरह से श्रम नियमों का उल्लंघन है।संविदा कर्मियों की समस्या वैसे ही बनी हुई है। जिसके कारण संविदा कर्मियों ने फिर से हड़ताल शुरू कर दिया।इस मौके पर धीरेंद्र कुमार यादव जिला उपाध्यक्ष सोनभद्र, छोटेलाल सब स्टेशन अध्यक्ष, विनय कुमार शर्मा सब स्टेशन कोषाध्यक्ष,तसऊवर अंसारी सब स्टेशन मंत्री, रासबिहारी, संतोष कुमार, रहमत अली, मनोज कुमार, रामप्रसाद, सोनू यादव,बाबूलाल, जितेंद्र कुमार, गुलाब यादव, कमलेश कुमार, राजेश यादव, सूरज कुमार, शिवपूजन के साथ काफी संख्या में संविदा कर्मी मौजूद रहे।













