म्योरपुर संवाददाता
सोनभद्र। रेणुकूट से अंबिकापुर के बीच रेल मार्ग की व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर शुक्रवार को सर्वदलीय रेल संघर्ष समिति ने रेणुकूट रेलवे स्टेशन से पद यात्रा और जन जागरुकता, जन संपर्क शुरू किया और आश्रम मोड़,म्योरपुर,भलूही, किरबिल,बभनी मोड़ तक लोगो से रेल मार्ग की सार्थकता के बारे में जानकारी देते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया। कार्यकारी संयोजक मुकेश तिवारी ने म्योरपुर कस्बे में व्यपारियों और आम नागरिकों से बातचीत कर बताया कि सोनभद्र वासियों का छत्तीसगढ़ से रोटी का रिश्ता है।

लेकिन अंबिकापुर जाने के लिए केवल बस का साधन है जो महंगा और समय ज्यादा लेता है ऐसे में रेल मार्ग की आवश्यकता है।केंद्र सरकार आगामी बजट सत्र में हम सबकी मांग को शामिल करे और इसके लिए बजट की घोषणा करे।जिससे रेल मार्ग का काम शुरू हो सके। श्री तिवारी ने बताया की पदयात्रा और जनसंपर्क अभियान शुक्रवार से चल कर सोमवार को अंबिकापुर पहुंचेगी।इस दौरान लोगो से हस्ताक्षर अभियान जारी रहेगा।मौके पर सोनाबच्चा अग्रहरी, त्रिलोक कुशवाहा,कैलाश मिश्र, हेमंत तिवारी, विद्या बंद मिश्रा,राज बहादुर, सिंह शास्त्री, पियूष त्रिपाठी, प्रकाश शाहूं, विजय तिवारी, जितेंद्र सिंह, विवेक दुबे, राजेश शुक्ला, आशुतोष प्रजापति, भोला कश्यप, विकास अग्रवाल, समीर श्रीवास्तव आदि लोग शामिल रहे।















