सोनभद्र। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन के अवसर पर डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह महादेव ब्लॉक स्काउट शिक्षक एवं साहित्यकार द्वारा बहनों को रक्षाबंधन के अवसर पर उपहार स्वरूप फलदार पौधा भेंट किया गया। हरियाली आंदोलन के संयोजक डॉक्टर बृजेश महादेव का मानना है कि अगर हमें पर्यावरण बचाना है तो पर्यावरण के साथ त्योहार भी बनाना है क्योंकि जहां है हरियाली वहां है खुशहाली।

गिफ्ट में फलदार पौधा पा कर सभी बहनें प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताएं कि यह पौधा जब तैयार होकर फल देने लगेगा तो भाईयों के प्रेम को बराबर याद दिलाता रहेगा। इस अवसर पर डॉक्टर बृजेश महादेव के साथ हृदेश कुमार सिंह बुद्धिमान सिंह हनुमान सिंह पवन सिंह को प्रेमलता पुष्प लता कुसुम लता मधु लता रंजना सिंह साधना सिंह ने रक्षा सूत्र बांधा साथ ही आयुष आदित्य अंशुमन विपुल अभी को मंगला दीप्ति अंशिका बुलबुल ने भी राखी बांधकर एक-एक पौधा उपहार में प्राप्त किया। अवधेश कुमार सिंह एवं लोकेश कुमार सिंह ने अवसर पर सभी को बधाई प्रेषित की और बताया कि डॉ बृजेश महादेव का यह प्रयास अनुकरणीय है















