नीरज गुप्ता
बीजपुर। कंपोजिट विद्यालय बीजपुर में मंगलवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बच्चों को योग, व्यायाम, योगासन एवं खेलों के बारे में जानकारी देने के बाद बच्चों के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर बच्चों के लिए चार्ट पेपर निर्माण एवं राखी निर्माण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। खेल शिक्षक विमलेश कुमार यादव द्वारा बच्चों को हल आसन, शीर्षासन, चक्रासन, भुजंगासन आदि की जानकारी देते हुए उक्त आसनों को प्रायोगिक तौर पर कराया गया, इसके बाद बच्चों के बीच कबड्डी ,खो-खो एवं एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं आयोजित किया गया जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया।

बाल संसद के कोऑर्डिनेटर शिक्षक मनोज कुमार दुबे द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जीवनी से अवगत कराते हुए बताया गया कि मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस को ही राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। भारत सरकार द्वारा खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रम आयोजित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है । बच्चों को खेल से होने वाले लाभ के बारे में भी अवगत कराया गया ।

उक्त अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक आशा रानी ने कहा की बच्चे खेल में भी अपना भविष्य एवं करियर बना सकते हैं । उक्त अवसर पर नारायण दास गुप्ता ,संध्या सिंह, शालिनी जायसवाल, रविंद्र श्रीवास्तव सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।















