HIGHLIGHTS
- सावन के आखिरी सोमवार को शिवालयों में उमड़़े श्रद्धालु
- शिवद्वार धाम पहुंचे कांवरियों ने किया जलाभिषेक
आखिरी सोमवार होने के नाते शिवालयों में लगा रहा भक्तों का ताता - सावन के आखिरी सोमवार पर शिव मय रही गुप्तकाशी

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। सावन के आखिरी सोमवार को पूरा सोनांचल शिव भक्ति में डूबा रहा। इस अवसर पर दर्शन पूजन करने के लिए शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची। श्रद्धालुओं ने जल एवं दूध से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर विधि विधान से पूजन अर्चन किया। तो कई शिव भक्तो ने शिवालयों तथा चं घरों में रुद्राभिषेक कराया।
वहीं घोरावल के शिवद्वार धाम में उमामहेश्वर का का लाखों की संख्या में कांवरियों संघ शिव भक्तों ने जलाभिषेक करते हुए दर्शन पूजन किया।


बता दे कि रविवार की देर रात से शुरू हुआ दर्शन पूजन का सिलसिला दोपहर तक चलता रहा और पूरा मंदिर परिसर भोले बाबा के जयकारे से गुंजायमान रहा रहा। शिवद्वार उमा महेश्वर मंदिर में डाक बम कांवरियों के पहुंचने पर देर रात से ही जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया। कांवरियों ने सर्वप्रथम उमा महेश्वर मंदिर का 5 बार परिक्रमा किया और उसके बाद जलाभिषेक करते हुए उमामाहेश्वर की सजी भव्य झांकी का दर्शन- पूजन किया। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी

राबर्ट्सगंज नगर से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर रौप पहाड़ पर स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर, विरेश्वर मंदिर, सोभनाथ मंदिर, दूग्धेश्वर महादेव मंदिर, बरैला मंदिर, शाहगंज के पास गौरीशंकर मंदिर में सावन केे आखिरी सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। गंगा जल एवं दूध से अभिषेक कर विधि विधान से पूजन अर्चन किए। आखिरी सोमवार होने के नाते कई शिवमंदिरों में और घरों में रुद्राभिषेक श्रद्धालुओं ने कराया। इस दौरान भक्तों ने शिवालयों में जाकर घर परिवार में खुशहाली की कामना किए। इस दौरान जिले के सभी शिवालयों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।














