नीरज गुप्ता
बीजपुर, सोनभद्र। ग्रामसभा डोड़हर के खैरी टोले में झंडी पहाड़ी पर स्थित झंडेश्वर महादेव मंदिर पर मंगलवार को गीत संगीत कार्यक्रम के साथ ही भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्र से आये हुए हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान मंदिर प्रबंधन द्वारा भक्ति गीत संगीत के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था।मां जगदम्बा जागरण ग्रुप बीजपुर के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई जिसमें नाल वादक
भोला प्रसाद वर्मा, ऑर्गन वादक रंजीत,आटोपैड आलोक व मध्य प्रदेश से आये गायक संतोष साहू व गायिका कविता तथा बीजपुर से गायिका प्रियंका श्रीवास्तव ने एक से बढ़कर एक भक्ति भजन गाकर श्रोताओं मंत्रमुग्ध कर दिया।

गायिका प्रियंका श्रीवास्तव ने ‘गाड़ी लेके बाबा धाम बढ़िया से जाइहा हो ए ड्राइवर सजनवा…….प्रस्तुत करके श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया।ग्रुप के अन्य कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भक्ति गीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा श्रोताओं की वाहवाही लूटी।मंदिर के संस्थापक व महंत मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार की रात 8 बजे से हरिकीर्तन पाठ का आयोजन किया गया था मंगलवार की सुबह समापन के साथ हवन पूजन का कार्यक्रम हुआ।

जिसके बाद दोपहर में 12 बजे से श्रद्धालुओं के लिए भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है तथा भंडारे के साथ ही भक्ति गीत संगीत से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।जिसमे श्रद्धालु भक्त जमकर झूम रहे हैं। भंडारे का समय दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक था खबर लिखे जाने तक हजारो भक्तों ने भंडारे में महाप्रसाद ग्रहण कर लिया था तथा भंडारा चल रहा था श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण कर रहे थे।इस दौरान मंदिर पर श्रद्धालुओं की मेले जैसी भारी भीड़ लगी रही।















