- परिजनों में मचा कोहराम
नीरज गुप्ता
बीजपुर, सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र में मंगलवार के सुबह चेवरलेट कार और बाईक की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बाईक सवार की मौत हो गया। जानकारी के मुताबिक मदन लाल पुत्र स्व बनवारी लाल ग्राम जरहा थाना बीजपुर जो डायल 112 पीआरवी 3096 थाना अनपरा पर नियुक्त कम्पनी बभनी का होमगार्ड 171 जो रात्रि रेस्ट में अपने घर आया था। घर से मोटरसाइकिल न0.UP64AR9021हीरो सुपर स्प्लेण्डर से ड्यूटी के लिए अनपरा जा रहा था तभी नेमना ग्राम के समीप मुख्य मार्ग पर वाहन सं0.UP64S6584 चेवरलेट कार द्वारा सीधा टक्कर होने के कारण गम्भीर दुघर्टना हो गई।

जिसमें होमगार्ड मदनलाल गम्भीर रूप को अचेतावस्था में रिहंद धनवंतरी चिकित्सालय एनटीपीसी ले जाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस द्वारा कार को अपने कब्जे में ले लिया गया गाड़ी चालक फरार है। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई के लिए शव को कब्जे में ले लिया जिससे पोस्टमार्टम के लिए दुध्दी भेजवा दिया। वही इस घटना का कारण सड़क पर गड्ढे होने की वजह बताया जा रहा है।इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
















