सोनभद्र। सोनभद्र विकास मंच के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा पुरानी चिकित्सालय परिसर में 24 घंटे चिकित्सालय चलाने के भुखहड़ताल पर 2010 का लिखित आश्वासन पूर्ण कराने एवं अन्य जनहित समस्या समाधान कराने हेतु प्राणघातक हमला करायें जानें कारण मस्तिष्क रोगी होने व कई रोगों से प्रभावित होने के बावजूद भी 16वी वषं 27 जून दवा त्याग 24 अगस्त 2023 अन्न त्याग कर चरणस्पर्श कार्यक्रम के दौरान आज पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अजय शेखर जी के आवास पर पहुंचे।

चरणस्पर्श के दौरान श्री अजय शेखर जी ने कहा कि वर्तमान सरकार संवेदन शून्य है इसे प्रजातांत्रिक मूल्यों पर विश्वास नहीं है ऐसी स्थिति में मेरा अनुरोध है कि आप दवा त्याग अन्न त्याग तोड़कर जनमत जागरण करने का प्रयास करें तथा जनता के बीच जाए और चरणस्पर्श कार्यक्रम करें आप दवा व अन्न ग्रहण करें।

मंच के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा गुरुवर के आदेश का पालन करते हुए दवा एवं अन्नग्रहण कर माननीय आमजन जनप्रतिनिधियों पत्रकारों शिक्षको व्यापारियों सामाजिक संगठनो राजनैतिक दलों का चरणस्पर्श कर जनहित समस्या समाधान कराने हेतु कटिबद्ध रहूंगा।
मंच के महासचिव ई० शिव प्रसाद यादव ने कहा कि अध्यक्ष के मस्तिष्क व अन्य रोगों से पीड़ित होने के बावजूद भी दवा त्याग अन्न त्याग करना उचित नहीं है इस दौरान अवधेश श्रीवास्तव उपाध्यक्ष रामभवन पटेल संगठन मंत्री रमेश मौर्या मंत्री गिरीश लहरी श्रीवास्तव अनुपम शाद अंसारी आदि लोग मौजूद रहे
ज्ञानेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव
पत्रकार/संस्थापक अध्यक्ष सोनभद्र विकास मंच
















