HIGHLIGHTS
- कजरी महोत्सव के पूर्व श्री हनुमान जी की दिव्य श्रृंगार एवं आरती की जाएगी।

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। पवित्र श्रावण मास के अवसर पर आज जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित श्री राम जानकी संकट मोचन मंदिर पर भव्य कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया है। मंदिर के प्रधान पुजारी व कार्यक्रम के संयोजक राजकुमार पांडे ने बताया है कि आज शाम संकट मोचन हनुमान जी का दिव्य श्रृंगार होगा इसके बाद भव्य आरती की जाएगी तथा प्रसाद वितरण के पश्चात शाम 7:00 बजे से कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें जय मां गायत्री जागरण ग्रुप के सुप्रसिद्ध भजन गायक सूरज गुप्ता और ओमकार विश्वकर्मा द्वारा एक से एक बढ़कर भगवान शिव के भजन व कजरी का गायन किया जाएगा। पुजारी राजकुमार पांडे ने सभी शिव भक्तों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में कजरी महोत्सव में आये और पुण्य के भागी बने।





















