सोनभद्र। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार सोनभद्र में निःशुल्क टूल किट्स योजनान्तर्गत विद्युत चलित कुम्हारी चाक में प्राप्त आवेदन पत्रों का साक्षात्कार मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कुल आवेदन पत्र 45 प्राप्त हुए जिसमें 32 लाभार्थी उपस्थित थे 13 लाभार्थी अनुपस्थित रहे जिसमें 03 महिला व पुरूशों की सं0 29 साक्षात्कार में सम्मिलित थे। साक्षात्कार में भीष्म सिंह प्रतिनिधि परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी विंध्याचल मण्डल मिर्जापुर, राकेश मोहन गुप्ता (ज्येश्ठ लेखा परीक्षक) परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालय प्रयागराज/विन्ध्याचल मण्डल तथा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव, वेदवाणी तिवारी,(प्रबन्धक) महेश कुमार मौर्या (वरिष्ठ सहायक) एवं रमेश कुमार उपस्थित रहे।


















