सोनभद्र। सिल्थम थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दी गयी कि विपक्षी राहुल धांगर पुत्र विनोद कुमार निवासी सिल्थम थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र उम्र 20 वर्ष द्वारा वादी की नाबालिक पुत्री उम्र लगभग 17 वर्ष को भगा ले गया है। उक्त प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-267/2023 धारा 363 भादवि बनाम राहुल धांगर पुत्र विनोद कुमार निवासी सिल्थम थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र उम्र 20 वर्ष के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी व अपहृता की सफल बरामदगी हेतु डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर को विशेष निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में वृहस्पतिवार को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस मुखबिर की सूचना पर राबर्ट्सगंज रोडवेज बस स्टैण्ट के पास से वांछित अभियुक्त राहुल धांगर पुत्र विनोद कुमार निवासी सिल्थम थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया।

पीड़िता/अपहृता पूर्व में सकुशल बरामदगी की गयी थी। विवेचना के क्रम में अपहृता/पीड़िता के माननीय न्यायालय में बयान के आधार पर पंजीकृत अभियोग की धारा 376 भादवि व धारा 3/4 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।



















