सोनभद्र। राष्ट्रीय संचेतना समिति सोनभद्र के तत्वावधान में जनपद मुख्यालय स्थित नगर पालिका परिषद के सभागार में 2:00 बजे कवि कुल शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर रामचरित मानस नवाह पाठ समिति के महामंत्री व सामाजिक कार्यकर्ता सुशील पाठक को तुलसी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर जनपद के ख्यातिलब्ध साहित्यकार पं पारस मिश्रा की 17वीं काव्य कृति आस्था के रंग का विमोचन भी संपन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार पंडित अजय शेखर व मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार व संपादक डॉ जितेंद्र नाथ मिश्रा व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु उपाध्याय डॉ प्रमोद कुमार पांडे होगे।





















