नीरज गुप्ता
बीजपुर (सोनभद्र) म्योरपुर ब्लॉक के जरहां न्याय पंचायत की संकुल स्तरीय बैठक मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय बीजपुर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक आशारानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निपुण भारत लक्ष्य को प्राप्त करने, विद्यालय के आदर्श संचालन हेतु विचार विमर्श किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि एआरपी विनोद कुमार पांडे ने कहा कि संकूल शिक्षक और एआरपी द्वारा गोद लिए हुए समस्त विद्यालयों को दिसंबर 2023 तक निपुण बनाने का लक्ष्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है इसलिए हमारा उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उन्हें निपुण मानकों पर खरा उतारना है ,सभी शिक्षकों द्वारा टी एल एम, शिक्षक संदर्शिका आदि का प्रयोग कर बच्चों को शिक्षित किया जाए । उनके द्वारा कंपोजिट विद्यालय बीजपुर में बाल संसद ,मीना मंच ,सामान्य ज्ञान, सहित शिक्षकों द्वारा किए जा रहे नवाचार की सराहना किया गया।


इससे पहले बैठक में शिक्षिका अर्चना विश्वकर्मा, कुसुम सिंह, सुमन वर्मा, सीमा सिंह ,शिक्षक राम प्रसाद ,मेघनाथ ,राम सजीवन जायसवाल, अभिमन्यु जायसवाल ,गौरी शंकर गुप्ता के द्वारा विद्यालयों में प्रयोग किए जा रहे टी एल एम , शिक्षण विधियों ,गतिविधियों एवं विद्यालय को निपुण बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के संबंध में अपने अपने विचार प्रस्तुत किए गए। संकूल शिक्षको छोटे लाल,अजय कुमार गुप्ता, पंकज वैश्य, विनोद दुबे, बिहारी लाल के द्वारा डीबीटी, प्रेरणा पोर्टल, सामर्थ्य एप, सरल एप पर कार्यों की जानकारी देकर समस्याओं का समाधान किया गया।

बैठक में अगले माह होने वाले राज्यस्तरीय नेट परीक्षा के संबंध में भी बताया गया। बैठक का संचालन शिक्षक मनोज कुमार दुबे और धन्यवाद ज्ञापन विमलेश यादव द्वारा किया गया।

















