‘शिखर’ को मिला सावित्री बाई फुले आइडल साहित्यिक अवार्ड

HIGHLIGHTS

  • कैबिनेट मिनिस्टर बेबी रानी मौर्या ने राष्ट्रीय सेमिनार में किया सम्मानित


सोनभद्र। ऐतिहासिक नगरी आगरा के एक होटल में “शिक्षा, साहित्य एवं कला में वित्तीय साक्षरता का महत्व एवं चुनौतियां” विषयक राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बेबी रानी मौर्या, कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार एवं पूर्व राज्यपाल उत्तराखंड के कर कमलों द्वारा किया गया।

कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या ने वित्तीय साक्षरता के महत्व के क्रम में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने एवं स्वयं अपने बलबूते आय अर्जन करने हेतु प्रोत्साहित किया। सद्भावना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि एवं सहअतिथियों द्वारा शिक्षा, साहित्य, कला एवं समाज सेवा में विशिष्ट योगदान हेतु कई विभूतियों को सम्मानित किया गया।

Advertisement

गाजियाबाद के वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार डॉ मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ‘शिखर’ को साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु “सावित्री बाई फुले आइडल साहित्यिक अवार्ड” से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में एकलव्य टीचर्स अवार्ड, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किरण सुपर आयरन लेडी ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड तथा समाज सेवा के क्षेत्र में डॉक्टर बी आर अंबेडकर नेशनल आगरा रन अवार्ड से कई विभूतियों को सम्मानित किया गया।

Advertisement


विभिन्न विद्वानों ने राष्ट्रीय सेमिनार के मुख्य विषय “शिक्षा, साहित्य एवं कला में वित्तीय साक्षरता के महत्व एवं चुनौतियां” विषय पर अपने-अपने विचार रखे, जिसमें प्रमुख रूप से बतौर विशिष्ट अतिथि महेश चंद्र, उपसचिव गृह मंत्रालय (भारत सरकार), लक्ष्मी चंद्र गौतम, अवर सचिव, बाल विकास एवं महिला विकास मंत्रालय (भारत सरकार), राजेंद्र सिंह सिद्धू, अवर सचिव, गृह मंत्रालय (भारत सरकार), आर के मेहरा, सचिव, लोक निर्माण विभाग (मध्य प्रदेश शासन) भोपाल, डॉ संदीप कुलश्रेष्ठ विभागाध्यक्ष, ला, एसआरएम यूनिवर्सिटी सोनीपत, डॉ एन शांति कोकिला, एबीबीएस महिला महाविद्यालय बेंगलुरु, कपूर चंद पूर्व न्यायाधीश, आगरा एवं डॉक्टर बीपी अशोक (आईपीएस) पुलिस अधीक्षक, एएमएफआई के एडवाइजर सूर्यकांत शर्मा के विचारों से सेमिनार के प्रतिभागी लाभान्वित हुए।

Advertisement

वक्ताओं ने जन-जन तक शिक्षा को पहुंचाने के भगीरथ प्रयास हेतु भारत रत्न डॉ. बी आर अंबेडकर के योगदान को सराहा। सेमिनार के क्रम में दो साहित्यिक पुस्तकों “संगम शब्दों का” तथा “भारत माता का आंचल” का विमोचन भी संपन्न हुआ। इस राष्ट्रीय सेमिनार में महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश कुल 15 राज्यों से प्रतिभागी आमंत्रित किए गए थे।

Advertisement


कार्यक्रम के आरंभ में आयोजक संस्था गोपाल किरण समाजसेवी संस्था ग्वालियर (मध्य प्रदेश) के अध्यक्ष श्रीप्रकाश नीमराजे एवं संस्था के राष्ट्रीय शिक्षक प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संयोजिका सुनीता श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं मुख्य अतिथि का सारस्वत सम्मान किया। सिद्धार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आगरा के बच्चों ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति की। राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत गीतों पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत की। संस्था की ओर से कार्यक्रम को सफल बनाने में चौधरी राम गोपाल, अकबर अली, कार्यक्रम संयोजक बच्चू सिंह एवं महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक अर्चना रानी का विशेष योगदान रहा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें