लखनऊ। राजकीय जुबली इण्टर कॉलेज, लखनऊ में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश (मूल संघ) की प्रान्तीय बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक में घोषित एजेण्डा पर विस्तार से विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक की अध्यक्षता मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं इस बैठक के आयोजक आदरणीय अशोक कुमार गौतम जी के द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रान्तीय संरक्षक आदरणीय जी एस शुक्ल जी ने प्रदेश के समस्त राजकीय शिक्षकों को जागृत होकर संगठन को सशक्त बनाने का आह्वान किया जिससे उनके अधिकारों की सुरक्षा की जा सके।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रान्तीय महामन्त्री केदारनाथ तिवारी ने किया।
संगठन को सशक्त बनाने हेतु के पी सिंह जी लखनऊ मण्डल के मण्डलीयअध्यक्ष, डॉ सुनील कुमार यादव प्रयागराज मण्डल के मण्डलीय अध्यक्ष, शिव किशन यादव जनपद-प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष, रामधन यादव


जनपद-प्रतापगढ़ के जिला मन्त्री,डॉ राजेन्द्र कुमार आर्य जनपद-लखीमपुर खीरी के जिला अध्यक्ष, डॉ कमाल अख्तर जी लखीमपुर खीरी के जिला मन्त्री सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए। बैठक में उक्त वक्ताओं के अतिरिक्त राजकीय जुबिली इण्टर कॉलेज की संघनिष्ठ शिक्षिका उषा यादव, रमेश चन्द्रा मण्डलीय मन्त्री लखनऊ मण्डल, फूलचन्द- राजकीय इण्टर कॉलेज सीतापुर, एस.के. गुप्ता जी और सत्यम शिवम सुन्दरम ज राजकीय इण्टर कॉलेज निशातगंज लखनऊ, प्रान्तीय संगठन मंत्री रीता प्रसाद, प्रान्तीय उपाध्यक्ष सालिक राम प्रजापति, राजकीय जुबली इण्टर कॉलेज के बाबूलाल कुशवाहा, राजकीय हाई स्कूल मवई सरोजिनी नगर लखनऊ के अचलेश सिंह राठौर आदि ने भी सम्बोधित किया। सभी वक्ताओं ने राजकीय शिक्षक संघ को सशक्त करने हेतु दो अन्य गुटों (भढ़ाना एवं पाण्डेय गुट) को भी साथ में लाने के प्रयास का समर्थन किया। प्रान्त स्तर पर मूल संघ को मजबूत बनाने के लिए सर्वोत्तम प्रयास करने का निर्णय लिया गया।

प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने एजेण्डा के भिन्न-भिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। राजकीय जुबिली इण्टर कॉलेज, लखनऊ की शाखा- अध्यक्ष कलिका अवस्थी जी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। लखनऊ मण्डल एवं प्रयागराज मण्डल तथा जनपद- लखीमपुर खीरी एवं जनपद-प्रतापगढ़ के नवनियुक्त पदाधिकारियों को संघ का संविधान प्रदान करके सम्मानित किया गया। प्रान्तीय संरक्षक श्री जी. एस. शुक्ल जी, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार गौतम जी, मूल संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवं ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टीचर्स यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सालिक राम प्रजापति, प्रान्तीय महामन्त्री केदारनाथ तिवारी ने इसी सत्र में संयुक्त प्रान्तीय अधिवेशन कराकर एक प्रदेश एक राजकीय शिक्षक संघ के सिद्धान्त पर बल दिया जिससे कि राजकीय शिक्षक संघ के पुराने गौरव को पुनर्स्थापित किया जा सके।
उन्होंने समस्त राजकीय शिक्षकों को संकल्प लेकर एक साथ उठ खड़े होने और एकजुट होने का आह्वान किया। अन्त में प्रान्तीय महामन्त्री आदरणीय श्री केदारनाथ तिवारी जी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ यह प्रान्तीय बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।








