सोनभद्र। केकराही स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान 3 माह के मासूम की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही के कारण बच्ची की मौत हो गई।
इधर अस्पताल संचालक का कहना है कि बच्चे की हालत गम्भीर थी और बुखार ज्यादा था। डाक्टर मौके से हुआ फरार सूचना पर पहुचे नोडल अधिकारी डॉ गुलाब शंकर व केकराही प्रभारी ने हॉस्पिटल को सील किया है। बच्चा सीरियस हालत में था।

इलाज के दौरान बच्ची को सभी तरह के जीवन रक्षक दवाएं दी गई थी। सूत्रों की माने तो बहुत दिनों से हॉस्पिटल में खेला हो रहा है किसी को कानो कान खबर नही होती है कुछ जनप्रतिनिधि ठेका भी ले लेते हैं। जब बच्चा सीरियस हुआ तो संचालक ने कुछ नहीं बताया। परिजनों ने बताया कि इलाज में लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है



















