सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के कुसम्हा में डॉ भीम राव अम्बेडकर अखाडा़ और नव युवक मंगल दल समिति के संयुक्त तत्वावधान मे हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी 15 अगस्त को भव्य रूप से दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे दंगल चैंपियन के रूप मे दो पहलवान सोनू गुप्ता खजूरी और श्याम लाल बैगा काचन प्रतिभाग मे बराबर संयुक्त रूप से विजयी घोषित किये गए।

प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि संजय कुमार गोंड जिला प्रभारी बसपा सोनभद्र, विशिष्ट अतिथि राम विचार गौतम मुख्य मण्डल प्रभारी बसपा मिर्जापुर, ने कहा कि कुश्ती और खेल से प्रतिभाओं का निखार और आपस में भाई चारा को बढ़ावा मिलता है। कहा कि जब इस दौर में म कम हो रहा है ऐसे में युवाओं को चाहिए कि वह श्रम वाला पुरानी परंपरा वाली खेल और कुश्ती का आयोजन करें और सभी लोग उसमे प्रतिभाग करे तो स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।


विशिष्ट अतिथि सुभाष खरवार पूर्व राज्य मंत्री बसपा, ने कहा कि कबड्डी,क्रिकेट, बालीबाल जैसे खेलो को बढ़ावा दिया जाए आज जो युवा व बच्चे अधिकांश समय मोबाइल में फालतू गवां रहे है उसे खेल में व्यतीत किया जाए जिससे शारीरिक मजबूती बढ़ेगी मौके पर संदीप कुमार भारती, हरे कृष्ण गौतम, बाबुराम प्रजापति, मदन कुमार भारती नव युवक मंगल दल अध्यक्ष, सीता राम ग्राम प्रधान प्रतिनिधि खैराही, रमेश कुमार भारती, देवसाय उरैति मो वकील बसपा, राजू गुप्ता बसपा, राजेश धूसिया पूर्व विधान सभा अध्यक्ष दुद्धी, डॉ उदय प्रताप मौर्या बसपा इत्यादि और दूर दराज से आये हुए दंगल पहलवान और सैकड़ों की संख्या में दर्शक कुस्ती दंगल का आनंद लिऐ/























