HIGHLIGHTS
हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस –
सन्तोष दयाल
म्योरपुर। स्थानीय कस्बे म्योरपुर में सुबह प्रभात फेरी में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा तिरंगे झण्डों के साथ स्वतंत्रता सेनानियों के व भारत माता की जयघोष व प्रभात फेरी गीतों से सड़कें गूंज उठी बिड़ला विद्या मंदिर में पूर्व लोकसभा सांसद व वर्तमान राज्य सभा सांसद रामशकल जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात राष्ट्र गान व राष्ट्रीय गीत गाकर देश के वीर सपूतों का जयघोष किया गया।

तथा इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना से हुआ अतिथियों के स्वागत सम्मान के बाद विभिन्न प्रकार के देशभक्ति, पारम्परिक लोकगीत, लोकनृत्य, रिकार्डिंग नृत्य छात्र- छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद जी ने अपने सम्बोधन में महात्मा गॉंधी जी के आन्दोलनों व संघर्षों पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने बताया कि देश के आजादी के संघर्षों में सभी जाति-धर्मों के महिला- पुरुषों ने मिलकर देश को अंग्रेजी हुकूमत से मुक्ति दिलाऐ।
आज समाज के उन्नति के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है हमने जनपद सोनभद्र के शैक्षिक स्तर को सुधारने के लिए विद्यालयों के निर्माण कार्य व उनके विकास करने व जनपद के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने में सदा प्रयास किया है और यह प्रयासआगे भी रहेगा सांसद जी द्वारा व विधायक दुद्धी द्वारा विद्यालय को एक- एक विज्ञान कक्ष के लिए कमरें देने के लिए आश्वासन दिया गया!

दुद्धी विधायक राम दुलार सिंह गोड़ ने आजादी के दिन का महत्ता बताते हुए कहा कि ऐ दिन देश के लिए प्राण – न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को याद करने का दिन है हम सबको देश के धरोहरों राष्ट्रीय सम्पदाओं के प्रति सम्मान व आदर की भाव रखनी चाहिए तथा मौके पर उपस्थित म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोड़ ने कहा कि बच्चे आप सभी देश के भविष्य है लाऐ है हम तूफान से किश्ती निकाल कर मेरे देश को रखना मेरे बच्चों सभाँल कर रफी साहब के चन्द्र पंक्तियों से बच्चों को देश प्रेम के भाव से जोड़ने का प्रयास किया।

उपस्थित अतिथियों का प्रधानाचार्य दयाशंकर प्रसाद द्वारा अंगवस्त्र भेंट व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया इस पर वरिष्ठ समाजसेवी सोनाबच्चा अग्रहरि, सुचीत अग्रहरि, रामनाथ जायसवाल, सुधीर कुमार, अजीत सिंह, ओअवधेश सिंह, दीपक उर्फ योगी, महेन्द्र पाठक, पी० एस० मिश्र, सुबलाल सिंह, विनय सिंह,अखिलेश सिंह,एस० दयाल, मनोज यादव, धर्मेन्द्र प्रताप, मन्जू कुमारी समेत काफी तादात में लोग उपस्थित रहें कार्यक्रम का सकुशल संचालन श्रवण कुमार ने किया/























