सोनभद्र। स्वतंत्रता दिवस पर योग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए पतंजलि योगपीठ सोनभद्र एवं युवा भारत के मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन को जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने जिला कारागार में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुझे दीक्षित ने बताया कि उनके जेल के बहुत से बंदी योग करके अपने आप को स्वस्थ्य रखने में सफल भी हुए हैं। इससे जेल परिसर में बंदियों के नकारात्मक विचार समाप्त हो जाते हैं। बता दें कि क्योंकि संकट मोचन जिले में लगातार निशुल्क योग शिविर का आयोजन कर रहे हैं और लोगों को योग के प्रति जागरूक और स्वस्थ रखने के लिए प्रयास कर रहे। सभी संकट मोचन के सम्मानित होने पर समाजसेविय सामाजिक संगठनों में हर्ष व्याप्त है।


























