HIGHLIGHTS
- विवेक शिशु मंदिर में लगवाए गए वाटर आरो प्लांट का हुआ लोकार्पण।
सोनभद्र। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घोरावल स्थित गिरिवासी वनवासी सेवा प्रकल्प द्वारा संचालित विवेक शिशु मंदिर में शकुंतला नीर के तत्वाधान विद्यार्थियों के उपयोग हेतु समाज सेवी अजीत जयसवाल के द्वारा वाटर आर ओ प्लांट लगवाया गया।
प्लांट का लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे राधेश्याम द्विवेदी, संयुक्त छेत्र सेवा प्रमुख उत्तर प्रदेश व उतराखंड द्वारा किया गया।

बता दें कि विगत कुछ दिन पूर्व उक्त विद्यालय में दूषित जल के कारण कुछ विद्यार्थी बीमार हो गए थे इसकी सूचना सेवा प्रमुख राधेश्याम द्विवेदी द्वारा दी गई उन्ही के प्रेरणा से प्रेरित होकर समाजसेवी अजीत जायसवाल के मन में यह नेक कार्य करने की अभिलाषा उत्पन्न हुई जो अपने पूज्य मां की पुण्य स्मृति में लगवाए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रमुख को भारत विकास परिषद् शाखा अध्यक्ष गौरव अग्रवाल द्वारा प्रकाशित “चेतना के स्वर” हिमांशु सिंह को राष्ट्र जागरण हेतु भेंट किया गया।
वही विद्यालय परिसर में अत्यंत प्रभावी राष्ट्र भावना से ओत प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्याभूषण दूबे, राजेश गुप्ता, राजेश बंसल, मनोज जयसवाल, रूपेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

























