HIGHLIGHTS
- व्यापार प्रतिनिधिमंडल की हुई बैठक

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक रविवार को संगठन के जिलाध्यक्ष रतन लाल गर्ग की अध्यक्षता में उनके आवास पर आयोजित की गयी। बैठक में पूरे देश में मनाए जा रहे आज़ादी के अमृत महोत्सव के क्रम में मेरी माटी मेरा देश तथा तिरंगा यात्रा के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गयी।

बैठक में ज़िलाध्यक्ष रतन लाल गर्ग ने बताया कि 14 अगस्त को प्रातः काल दस बजे रामलीला मैदान में स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर एवं दीप नगर में रोडवेज़ बस अड्डा के पास आर्य समाज मंदिर परिसर में पौधा रोपण किया जाएगा और स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सायं चार बजे नगर के पन्नूगंज मार्ग स्थित श्री राम जानकी मंदिर से मेरी माटी मेरा देश तिरंगा यात्रा ज़िलाध्यक्ष रतन लाल गर्ग एवं नगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता की अगुवाई में निकाली जाएगी।

यह तिरंगा यात्रा श्री राम जानकी मंदिर से प्रारम्भ होगी और चौक से होते हुए स्वर्ण जयंती चौराहा तक जाएगी जहां पर दीप जलाकर कार्यक्रम को स्थगित किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष ने आगे बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 9 बजे मेन चौक पर ध्वजारोहण किया जाएगा जिसमें व्यापार मण्डल से जुड़े नगर के प्रतिष्ठित व्यापारियों को सम्मानित किया जाएगा एवं दिन में 12 बजे व्यापार मण्डल के सदस्यों द्वारा मिष्ठान्न वितरण किया जाएगा।


बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल जैन, ज़िलाध्यक्ष रतन लाल गर्ग, नगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, युवा व्यापार के ज़िलाध्यक्ष नरेंद्र गर्ग, ज़िला उपाध्यक्ष मिठाई लाल सोनी, ज़िला महामंत्री विमल अग्रवाल, चंद्रभान अग्रवाल, मनोज जालान, मनीष खंडेलवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।












