
सोनभद्र। पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत जिला महामंत्री एवम् सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन के द्वारा लगातार निःशुल्क योग शिविर जिले के गांवों, स्कूलों और महाविद्यालय तथा वृद्धा आश्रम, बाल सुधार गृह,जिला कारागार सहित अन्य स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिए उन्हें 15 अगस्त को जिला कारागार अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा योग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सम्मानित किया जाएगा।

कारागार अधीक्षक ने बताया है कि इस प्रकार के कार्य तो शायद ही 100में से एक व्यक्ति करते होंगे और जो व्यक्ति करता है उसका मनोवल आप उन्हें सम्मान देते हुए बढ़ा सकते हैं।इससे पूरे जेल परिसर के सिपाहियो में और कर्मचारियों को भी प्रेरणा मिलेगी। और इसी कड़ी में जेल अधीक्षक ने योग गुरु को 15अगस्त 2023 को सुबह 08बजे जिला कारागार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।















