नीरज गुप्ता
बीजपुर, सोनभद्र। म्योरपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत रजमिलान में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का भवन जर्जर हालत में हो चुका है। आंगनबाड़ी केंद्र के भवन में बने कमरों की अवस्था जर्जर होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं। केंद्र के दीवारों और छतों में दरारे आ जाने के कारण यह भवन कभी भी गिर सकता है।

भय का बना रहता है माहौल
ग्राम प्रधान बद्रीनाथ ने बताया कि इस आंगनवाड़ी केंद्र में माता पिता अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र भेजते हैं मगर उनमें भय का माहौल बना रहता है। उन्होंने बताया कि अत्यधिक बरसात होने पर छतों से बरसात का पानी टपकने लगता है और दीवारें तथा छत बिल्कुल जर्जर अवस्था में हो चुकी हैं कभी भी आंगनबाड़ी केंद्र की दीवारों और छत से गिर सकती हैं और बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि 3 वर्ष से आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा जहां-तहां जाकर पोषाहार वितरण करती है जिसके वजह से बच्चों को एक किलोमीटर दूर जाकर पोषाहार लेना पड़ता है।
ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने तत्काल नया आंगनबाड़ी बनवाने के लिए जिला अधिकारी सहित ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किए हैं।






