सोनभद्र। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण, उत्तरी क्षेत्र, लखनऊ द्वारा सलखन जीवाश्म उद्यान, जनपद सोनभद्र, उत्तर प्रदेश में राज्य की भूधरोहर के संरक्षण एवं प्रचार प्रसार के उद्देश्य से बुधवार को एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ0 जोयेश बागची, उप महानिदेशक, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, राज्य इकाई उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, राबर्ट्सगंज सोनभद्र के 70 विद्यार्थी, प्रधानाध्यापक जय प्रकाश द्विवेदी एवं अन्य शिक्षकों ने सहभागिता की। इसके अलावा जनपद सोनभद्र के वरिष्ठ खान अधिकारी, अनेक क्षेत्रीय निवासी, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण तथा भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी कार्यक्रम में प्रतिभागिता की। इस एकदिवसीय कार्यक्रम में पृथ्वी की उत्पत्ति, विन्ध्य पर्वत माला का भूवैज्ञानिक विवरण तथा जीवाश्मों की उत्पत्ति एवं स्ट्रोमेटोलाइट इत्यादि विषयों पर तीन व्याख्यान के साथ – साथ पोस्टर प्रदर्शनी एवं विडियो के माध्यम से विद्यार्थियों को जीवाश्मों के संरक्षण पर जागरूकता फैलाने का प्रयत्न किया गया।

तदोपरांत भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण राज्य इकाई उत्तर प्रदेश के अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को सलखन जीवाश्म उद्यान, जनपद सोनभद्र, उत्तर प्रदेश में भ्रमण कराया गया और उनकी जिज्ञासा का वैज्ञानिक समाधान दिया गया।
इसके उपरांत विद्यार्थियों के लिए एक वैज्ञानिक एवं स्वतन्त्रता संग्राम सम्बंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
इस समारोह का समापन राष्ट्र गान के उपरान्त किया गया।







