नीरज गुप्ता
बीजपुर, सोनभद्र। विश्व आदिवासी दिवस पर बुधवार को ग्राम सभा सिरसोती व आसपास क्षेत्र के आदिवासी युवाओं ने जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में डीजे के साथ बाइक रैली निकाल कर आदिवासी समाज को जागरूक किया। रैली का नेतृत्व जिला पंचायत सदस्य जरहां राम विचार गोंड ने किया। सिरसोती से होते हुए नकटू पहुंच कर रैली का समापन किया गया।रैली में मुख्य रूप से विजय सिंह गोड़ ग्राम प्रधान सिरसोती, बेचू सिंह,बृज कुमार,सरोज,जिंद लाल,देव कुमार,जयराम सिंह, दिलीप सहित काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहे।








