सोंनभद्र। बढ़ौली चौराहे से निपराज मार्ग की हालत अत्यंत दयनीय है। मार्ग पर केवल गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे है। पूरी सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है।आम जनमानस का उस मार्ग पर चलना अत्यंत दुष्कर और कष्टकारक हो गया है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ो ग्रामवासी पैदल, सायकिल और वाहनों से आते जाते हैं पर जगह जगह या पूरी सड़क ही गड्ढे में तब्दील हो जाने के कारण प्रायः दुर्घटनाएं घटित होती रहती है जिससे सड़क पर चलने वाले चोटिल होते रहते हैं।

हर बरसात मौसम में थोड़ा भी पानी बरसने से गड्ढों/सड़क मे पानी भर जाने से चलने में आमजनमानस को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण जिला प्रशासन एवम प्रदेश सरकार के प्रति ग्रामीणों गहरा आक्रोश ब्याप्त है। उक्त बातें अधिवक्ता समाज सेवी राकेश शरण मिश्र ने वक्तब्य जारी करते हुए कहा। उन्होंने बताया कि इस मार्ग की मरम्मत को लेकर उनके द्वारा पूर्व में जिलाधिकारी से लेकर सभी जनप्रतिनिधियों को अनेकों बार पत्र लिखा गया है पर अभी तक इस पर काम नही लग सका है जो जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने जिला प्रशासन से माँग करते हुए चेतावनी दी है कि अगर जल्द इस मार्ग पर काम नही लगाया गया तो आम जन के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर गांधीवादी तरीके से धरना दिया जाएगा।








